बस्ती जनपद की मनवर, सरयू नदी उफान पर है तेजी जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पानी से घिर गए है सरयू नदी खतरे के निशान से 14 सेंटीमीटर मीटर ऊपर बह रही है लगातार सैफाबाद तकटक्वा बंधे पर दबाव बढ गया है, तटवर्तीय ग्रामीण रात को जाग कर रात बिताने पर मजबूर है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की तरफ से कोई मदद नही की जा रही है,

लगातार हो रही भारी बारिश से जनपद की नदियां उफान पर है दर्जनों गांव में पानी घुस गया है किसानों की हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गया हर बार की तरह इस बार भी बाढ़ की त्रासदी झेलने को मजबूर है कई गांवों में पानी घुसने से ग्रामीण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है,

बस्ती जनपद में सरयू नदी 83 किमी एरिया बस्ती से होकर गुजरती है सरकारे बदली निजाम बदला जनप्रतिनिधियों ने चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे भी किये पक्के बंधे बनवाने का चुनाव के समय आश्वासन भी मिला लेकिन चुनाव बीतने के बाद से कोई मिलने तक नही आया है ग्रामीणों का कहना है घर में पानी है दैनिक मजदूरों के सामने रोजी रोटी की दिक्कत है कोरोना की वजह से पहले से काम बन्द है ऊपर से बाढ़ का खतरा,

वहीं, इस संबंध एडीएम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि गांवों की निगरानी की जा रही हमारे तरफ से टीम लगाई गई है राशन का वितरण कराया जा रहा है सवेदन शील एरिया पर बाढ़ खंड की टीम निगरानी कर रही है,