जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प, जिला एवं विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विद्यालयों का भ्रमण, सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन, मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा फीडिंग, समावेशी शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा, विद्यालयों का संविलियन, मध्यान भोजन योजना, यू-डायस सहित अन्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिन विद्यालयों का अभी तक कायाकल्प योजना अंतर्गत सौंदरीकरण का कार्य नहीं हुआ है उनको ग्राम पंचायत की कार्य योजना में शामिल कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के डाटा फीडिंग की जानकारी ली, जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में मानव संपदा पोर्टल पर शत-प्रतिशत शिक्षकों का डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण हो गया है तथा उसी के माध्यम से शिक्षकों के अवकाश आदि स्वीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।