अमेठी – रक्षाबंधन के अवसर पर जहां बाजारों में राखी व मिठाइयों की धूम मची थी। वहीं, पर खेल प्रेमियों द्वारा लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम ,द्वितीय व तृतीय विजेता को सपा नेता के द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के आलिया का पुरवा मजरे त्रिशुंडी में युवाओं द्वारा लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका संचालन विनोद यादव के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पुत्र अनुराग प्रजापति उपस्थित थे। लंबी कूद प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें शाहनवाज (कंधईपुर,सुल्तानपुर) 23फिट लंबी में प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान-वीरेन्द्र(ताला,अमेठी) 22.7 फिट व तृतीय स्थान-मकबूल हसन (किशुनगंज) 21.1फिट को मिला। इस दौरान अनुराग प्रजापत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से प्रतिभा निखरती है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा जिसके माध्यम से लोग देश और विदेश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के मुख्य अम्पायर की भूमिका राकेश यादव ने निभाई। इस अवसर पर अंकित यादव, जय सिंह यादव, अभयराज यादव, विपिन यादव, मनोज यादव, राजेन्द्र पाल, गुड्डू , सत्यम विश्वकर्मा, दीपक यादव, महेंद्र वर्मा, सूरज साहू, मैकू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि त्रिशुंडी व अधिवक्ता विपिन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।