उन्नाव – प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा ( PET ) पहली पाली में नकल विहीन संपन्न हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों ने पुलिस व सीसीटीवी के पहरे में परीक्षा दी, वहीं जोनल मजिस्ट्रेट , सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट का भी केंद्रों पर पहरा रहा। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा संपन्न हुई। डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

आपको बता दें, परीक्षार्थी पंजीकृत है। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं, कोरोना नियमों का भी पालन किया गया, दो गज की दूरी व मास्क अनिवार्य किया गया। पुलिस के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र ले जाने की अनुमति रही, जोनल मजिस्ट्रेट , अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के सचल दल की परीक्षा केंद्रों पर सघन निगरानी रही। परीक्षक से लेकर किसी को भी मोबाइल रखने तक की छूट नहीं दी गई और भी अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस बैन रखी गई। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर सही आया था , किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई । पर्यवेक्षक ने बताया कि परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा नकल विहीन संपन्न होगी।