उत्तर-प्रदेश में आज से कक्षा 6 से 8वींं कक्षा के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोले गए. जिसके मुताबिक अब 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में क्लास शुरु करने की अनुमति दी गई हैं, नियमों के मुताबिक 1 शिफ्ट में सिर्फ 50% विद्यार्थी को बैठने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा क्लासरूम में ही असेंबली होगी. इसके अलावा नियमों के मुताबिक इंटरवल के दौरान क्लास में ही लंच करना होगा.

वहीं, सरकार द्वारा जारी नियमों के अनुसार अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही स्कूल ना आने वाले बच्चे घर से ऑनलाइन क्लासेस कर सकेंगे,