सलमान ख़ान का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान मुंबई एयरपोर्ट पर एंट्री करते दिख रहे थे। इस दौरान सुरक्षा कारणों के अंतर्गत सीआईएसएफ के एक जवान ने सलमान को एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोक रहा था और उनकी चेकिंग कर रहा था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद जवान की लोंगो ने जमकर तारीफ की थी। लोग वीडियो को शेयर कर के जवान की जमकर तारीफ कर रहे थे और काम के प्रति उनकी ईमानदारी की खूब सराहना कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, सलमान ख़ान की चेकिंग करने के बाद सीआईएसएफ के जवान मुश्किल में फंस गए हैं और उनका फोन जब्त हो गया है। आपको बता दें, एएसआई सोमनाथ मोहंती के एक मीडिया हाउस से बात करने की वजह से उनका फोन जब्त कर लिया गया है,