उन्नाव में सरकारी स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को लेकर स्कूल जा रही एक प्राइवेट वैन को सामने से आ रहे हैं , इस दौरान डंपर ने टक्कर मार दी। डंफर की टक्कर से वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, वैन सवार 6 शिक्षक व ड्राइवर घायल हो गया। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी शिक्षकों का उपचार चल रहा है और डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत खतरे से बाहर है।
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव सफीपुर रोड पर स्थित जिला कृषि फार्म के सामने अलग अलग स्कूल की 6 महिला शिक्षक व एक पुरुष शिक्षक को वैन ड्राइवर छोड़ने जा रहा था , तभी तेज रफ्तार डंफर वैन को टक्कर मारते हुए भाग गया। हादसे से वैन सवार शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को क्षतिग्रस्त वैन से बाहर निकाला। वहीं, पुलिस को भी सूचना दी जिसके बाद घायलों को आनन फानन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलने पर बीएसए उन्नाव जय सिंह व कई शिक्षक जिला अस्पताल पहुंच गए सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक सभी शिक्षक खतरे से बाहर हैं l मामूली चोटें आई हैं , सभी का स्वास्थ्य बेहतर है ।