लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी कार्य का निरीक्षण करने के लिए आज पूर्वान्ह रेल विभाग के जीएम स्पेशल ट्रेन से लखनऊ से चलकर अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंची। जैसे ही स्पेशल ट्रेन अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंची उनसे मिलने के लिए रेलवे के सुरक्षाकर्मी सहित स्टेशन अधीक्षक और तमाम रेल कर्मियों के साथ-साथ अमेठी जिले के उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल एवं नगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रेलवे स्टेशन पर खड़ा जीएम के उतरने की बाट जोह रहा था। तभी ट्रेन हार्न देते हुए पुनः आगे बढ़ गई और लोग देखते रह गए। उत्तर रेलवे के जीएम महोदय ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर उतरना मुनासिब नहीं समझा और वह बिना उतर ही प्रतापगढ़ की ओर आगे चले गए,

वहीं, इस मामले पर जब उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आम जनमानस की तमाम समस्याओं को लेकर वह जीएम साहब से मिलना चाहते थे जिसमें ककवा रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की संभावना है । जिसके चलते अमेठी कस्बे के तमाम व्यापारियों का व्यापार बंद हो जाएगा।

ऐसे में उनकी मांग थी कि उस रेलवे क्रॉसिंग को बंद न किया जाए । इसी के साथ इब्राहिमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर काफी दिनों से रेल अंडरपास बनाने की योजना है लेकिन वह मूर्त रूप नहीं हो पा रहा है उसको मूर्त रूप देने के लिए और रेभा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग सहित तमाम समस्याओं को लेकर वह जीएम महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे थे । लेकिन उन्हें अंत में मायूसी ही हाथ लगी और बैरंग वापस जाना पड़ा।