ग्रेटर नोएडा – बहनों को रक्षा बंधन पर फ्री यात्रा के साथ-साथ उपहार में मास्क और राखी मिलेंगे। साथ ही यूपी रोडवेज की बस सेवा भी महिलाओं के लिए 24 घंटे फ्री रहेगी। इस बार खास बात यह है कि रोडवेज की ओर से बहनों को उपहार में मास्क और उनके भाइयों के लिए राखी दी जाएगी। रोडवेज के अधिकारियों ने रक्षाबंधन पर निशुल्क बस सेवा की तैयारी शुरू कर दी है।
उत्तर-प्रदेश सरकार पिछले चार वर्षों से रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं के लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान करती है। इस साल भी प्रदेश सरकार ने बहनों के लिए बस सेवा को फ्री कर दिया है। इस बार अधिकारियों ने योजना बनाई है कि बहनों को बस में सवार होने से पहले रोडवेज की ओर से एक मास्क और राखी बतौर उपहार दी जाएगी। नोएडा मोरना डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एनपी सिंह ने बताया कि निगम की ओर से निशुल्क बस सेवा के निर्देश दे दिए गए हैं और बहनों का सफर बेहतर हो सके। इसके निगम हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहनों के लिए मोरना डिपो की ओर से एक-एक मास्क और राखी उपहार में दी जाएगी।
साथ ही उन्होंने बताया कोरोना को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन के त्यौहार पर सोशल डिस्टेंसिंग और सभी गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा और कराया भी जाएगा। आपको बता दें कि गौतमबुध नगर में रोडवेज से रोजाना मिलता है 40 लाख का राजस्व। अगर यूपी रोडवेज की बसों से मिलने वाले राजस्व की बात करें तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा की बसों से रोजाना करीब 40 लाख रुपये का राजस्व मिलता है। नोएडा के मोरना डिपो से करीब 25 लाख और ग्रेटर नोएडा डिपो से करीब 15 लाख रुपये का राजस्व हर दिन प्राप्त होता है।