रक्षाबंधन भाई और बहनों के प्यार का त्यौहार इस साल 22 अगस्त को है। हर बहन और भाई को इस दिन की प्रतीक्षा होती है। इस दिन सभी बहनें अपने प्यारे भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके आनन्ददायक एवं लंबे जीवन की अभिलाषा करती हैं। साथ ही भाई भी पूरे जीवन भर बहन के हर सुख और दुख में साथ देने और उनकी रक्षा का वादा करते हैं, आपको बता दें, रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में बांधी जाती है। इससे जुड़ी अनेक ऐसी बातें हैं, जिनका खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें कि रक्षाबंधन के दिन किन कामों को नहीं करना चाहिए।

1. भद्रा और राहुकाल में रक्षाबंधन के दिन कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए। इन दोनों ही समय को अपशगुन माना जाता है। इस समय में किए गए कार्य में सिद्धि हासिल नहीं होती है। दरअसल, इस साल रक्षाबंधन भद्रा से स्वतंत्र हैं, लेकिन इस दिन राहुकाल का विशेष ध्यान रखें।

2. रक्षाबंधन के मौके पर आपको काले रंग का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए। क्योंकि काले रंग को निषेधात्मकता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल न करें तो ज्यादा अच्छा है।

3. रक्षाबंधन के अवसर पर भाई को राखी बांधते समय उसका मुख दक्षिण दिशा में न हो। राखी बंधवाते समय पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख होना चाहिए

4. भाई को तिलक के वक्त अक्षत् लगाने के लिए खड़े चावल का प्रयोग करें,