कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी में चमत्कार हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स 56,086 अंक के रिकॉर्ड स्‍तर तक पंहुचा है। साथ ही कारोबार की शुरुआत भी 56073 अंक के नए स्‍तर के दौरान हुई। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज सुबह ही 2 फीसद से अधिक चढ़ गए। सेंसेक्स 30 इंडेक्स के अधिकतर शेयर हरे मार्क पर थे। वहीं, निफ्टी 50 भी बाजार खुलने के साथ 16,693 अंक के सबसे उच्च स्तर पर को स्पर्श कर गया। शेयर बाजार की शुरुआत 16691 अंक से हुई थी।

वहीं, सेंसेक्स और निफ्टी का नए रिकॉर्ड बनाने का क्रमबद्धता मंगलवार को निरन्तर चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा था। कमजोर वैश्विक अभिवृत्ति के बीच एफएमसीजी, आईटी और फार्मा कंपनियों के शेयरों में क्रय करने से बाजार में तेजी रही। 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स दिन में कारोबार के पर्यन्त 55,854.88 अंक के अपने नए पूरे समय उच्चस्तरीय तक गया। बाद में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ से 55,792.27 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।