उन्नाव में कोरोना काल के चलते 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया है। डीएम ने कलेक्ट्रेट में देश की शान तिरंगा को सलामी देकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को नमन कर कोराना काल में शारीरिक दूरी व मास्क जरूर लगाने की अपील कर सेफ रहने की अपील की। वहीं, डीएम ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की कर्मस्थली बदरका पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

एसपी अविनाश पांडेय ने पुलिस लाइन में झंडारोहण कर पुलिस कर्मियों को कर्तव्य निर्वहन का पाठ पढ़ाया और बेहतर पुलिसिंग का संकल्प दिलाया है। बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। वहीं डीएम ने उत्कृष्ट कार्य के लिए शासन से मिले सिल्वर मेडल को प्रभारी जेल अधीक्षक राजीव कुमार सिंह को बाइट पर लगाकर सम्मानित किया। उन्नाव कलेक्ट्रेट कार्यालय में डीएम रवींद्र कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रगान कर झंडारोहण किया।

कार्यक्रम में शारीरिक दूरी का खास तौर पर पालन किया गया। बच्चों ने कार्यक्रमों से देश भक्ति का जज्बा भरा। वहीं डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा भरी और आजादी के नायकों को याद कर नमन किया। साथ ही सभी से मिलजुलकर कोराना की जंग जीतने की अपील की।

डीएम कार्यालय के बाद डीएम सीधे अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की कर्मस्थली बदरका गांव पहुंचे। डीएम , एडीएम राकेश कुमार सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। डीएम ने लोगों से शहीद चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों को जीवन में अपनाने का जज्बा भरा। एसपी अविनाश पांडेय ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही सैल्यूट कर नमन किया है।