राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ के अवसर पर भारतवासियों को शुभकामनाएं दी, इस दौरान उन्होंने कि इस समाज ने देश के समग्र उन्नति में मुख्य भूमिका निभाई है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरोज मुबारक! पारसी समूह के लोगों ने भारत के उत्थान और उन्नति के तरह-तरह के पक्षों में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
नव वर्ष पारसी सभी के जीवन में समानता, समृद्धि और खुशी लाए एवं हमारे नागरिकों के बीच माधुर्य और भाईचारे की ज्ञान को और मजबूत करे। आपको बता दें कि अगस्त महीने में पारसी समाज का नववर्ष मनाया जाता है। पारसी नववर्ष को ‘नवरोज’ कहा जाता है।