अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह ने बताया कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की पूर्व संध्या को समस्त सरकारी भवनों, इमारतों में स्वतंत्रता से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जाएगा तथा 15 अगस्त को सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों, राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण के साथ झंडा अभिवादन व राष्ट्र गान का भावपूर्ण गायन एवं कार्यालयाध्यक्षों द्वारा संबोधन जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से संबंधित प्रकरणों पर प्रकाश डाला जाएगा।
जनपद के नगर पालिका/नगर पंचायतों में स्थित मूर्तियों की साफ सफाई एवं माल्यार्पण किया जाएगा इसके लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। वहीं, शिक्षा संस्थाओं में झंडारोहण राष्ट्रगान तथा विद्यालयों को ऑनलाइन के माध्यम से संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाएगा और देश पर शहीद हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरक-प्रसंग दोहराये जाएंगे।
जिला चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिष्ठान एवं फल वितरण का कार्यक्रम तथा जगदीशपुर व गौरीगंज में प्रसूता व नवजात शिशु को उनके घर तक वाहन से जाने का कार्यक्रम किया जाएगा, इसके साथ ही वृद्धाश्रम में मिष्ठान एवं फल वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परंपरागत रूप से मनाया जाएगा।