उत्तर-प्रदेश के अमेठी जनपद के मोहनगंज थाने के राजा फत्तेपुर स्थित नाला के निकट से ग्रामीण बैंक प्रबंधक के बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। शाखा प्रबंधक का बाइक सवार बेटा गुरुवार की सुबह घर से निजी काम से निकला था। बेटे को छोड़ने के नाम पर अपहरणकर्ता पिता से तीस लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। इतनी बड़ी रकम की मांग सुन पिता के पांव तले की जमीन खिसक गई और वह पसीना पसीना हो गया।

घबराया पिता जैसे तैसे कई घंटे बाद थाने पहुंचा। सूचना पाते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और सर्विलांस के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने में जुटी है। लेकिन, अब तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है। बता दें, जिले के दखिन वारा स्थित ग्रामीण बैंक में तैनात शाखा प्रबंधक शिव कुमार लाल निगम का बेटा गौरव लाल निगम गुरुवार की सुबह औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर स्थित यूपीएसआईडीसी कालोनी से बाइक से निजी काम से निकला था। तभी राजा फत्तेपुर के निकट गंदा नाला पुल पर पहुंचते ही बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने युवक को गिरफ्त में लेकर पिता को फोन पर सूचना दी और बेटे के बदले तीस लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती की मांग सुन पिता काफी देर तक वह अचेत रहा।