बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए एक नई सेवा की घोषणा की है. आपको बता दें, एयरलाइन कंपनी ने प्रायोरिटी चेक-इन सुविधा आरंभ करने का ऐलान किया है. इस सर्विस से यात्रियों को एयरपोर्ट के बोर्डिंग गेट्स पर लंबी लाइन से आराम मिलेगा. दरअसल, पहले आओ-पहले पाओ की बुनियाद पर प्रति उड़ान सीमित संख्या में यात्रियों के लिए प्रायोरिटी बोर्डिंग सुगमता प्राप्त होगी.
सूत्रों के अनुसार, एयरलाइंस ने कहा कि ग्राहक बुकिंग प्रगति के दौरान इंडिगो वेबसाइट, मोबाइल ऐप या कॉल सेंटर के जरिये से इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं. इनके माध्यम टिकट बुक कर इसे माई बुकिंग पोर्टल के माध्यम से प्रति यात्री 400 रुपये की मामूली कीमत पर जुड़ सकते हैं. आपको बता दें, यह सेवा शुरुआत में मेट्रो शहरों के बीच घरेलू यात्रा पर प्राप्त होगी. इसे बाद में चरणबद्ध तरीके से पूरे घरेलू नेटवर्क के लिए खोल दिया जाएगा.