उद्योग संगठन सीआइआइ के एक कार्यक्रम में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनका उद्देश्य देश में रोजाना 100 किमी राजमार्ग का निर्माण करने का है और इसे प्राप्त किया जाएगा, साथ ही कहा कि देश के विकास के लिए ढांचागत विकास सबसे मुख्य है।
देश में कोरोना माहामारी के बीच भी रोजाना 37 किमी हाईवे का निर्माण हुआ है। लेकिन रोजाना हमारा लक्ष्य 100 किमी हाईवे निर्माण का है। उन्होंने अपने कार्यकाल में निर्मित प्रोजैक्टो का ढाँचा पेश करते हुए कहा कि अगले एक वर्ष के भीतर दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार और चंडीगढ़ केवल दो-दो घंटे में पहुंच सकेंगे। वहीं, अगले छह माह में दिल्ली से जयपुर सिर्फ डेढ़ घंटे में पहुंचना मुमकिन हो सकेगा।