जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 परशुराम ओझा थाना मुसाफिरखाना मय हमराही समाधान दिवस तहसील मुसाफिरखाना में मौजूद थे। दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि कुछ लुटेरे ग्राम भीखीपुर में एक व्यक्ति को गोली मारकर उससे पैसा लूटकर भाग रहे हैं। तथा जनता के लोग उनकों दौड़ा रहे हैं।
उक्त सूचना पर तत्काल थाने व क्षेत्र में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर देखा कि ग्राम भीखीपुर में नहर पटरी पर जनता के लोग 03 व्यक्तियों को पकड़े हुए थे।
तीनों व्यक्तियों को इजाल हेतु सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया। पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवम शुक्ला पुत्र लाल बहादुर, दूसरे ने अपना नाम सत्यम शुक्ला पुत्र लाल बहादुर निवासीगण पूरे शुक्ल मजरे आ गई, थाना धनपतगंज जनपद सुल्तानपुर तथा तीसरे ने अपना नाम दिव्य दुबे पुत्र गिरजा शंकर दुबे नि0 मड़हा थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर बताया।
अभियुक्त शिवम शुक्ला के तलाशी से 01 अदद तमंचा 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूट के 20 हजार रुपये नगद व 01 अदद लूट की सोने की चेन बरामद हुई। अभियुक्त सत्यम शुक्ला की तलाशी से 01 अदद तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट के 20 हजार रुपये नगद बरामद हुआ। अभियुक्त दिव्य दुबे की तलाशी से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस व लूट के 14 हजार रुपये नगद तथा मौके से बिना नंबर की हीरो स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल बरामद हुई। थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।