उन्नाव के थाना दही इलाके में खराब खड़े ट्रक को सही कर रहे दो मैकेनिकों की मौत हो गई। इस दौरान डीसीएम ने तेज रफ्तार में खराब खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे खराब ट्रक को सही कर रहे दोनों मैकेनिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
आपको बता दें, उन्नाव के थाना दही के सोनिक स्थित कानपुर-लखनऊ राजमार्ग में देर रात दर्दनाक हादसा सामने आया। बताया जा रहा हैं कि थाना दही इलाके के सोनिक स्थित लखनऊ-कानपुर हाइवे पर खराब खड़े ट्रक को दो मैकेनिक सही कर रहे थे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डीसीएम ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक सही कर रहे 2 मैकेनिकों की मौत हो गई। जबकि डीसीएम चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों के नाम जय राम व श्यामू बताए जा रहे हैं, वहीं, पुलिस ने हादसे के शिकार हुए दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। आपको बता दें की दोनों मृतक उन्नाव शहर के ही रहने वाले हैं, जिनका नाम फारुख, अब्दुल शकूर हैं। जो उन्नाव शहर में गदियाना के रहने वाले हैं।