उत्तर-प्रदेश में 16 अगस्त से महाविद्यालय और विश्वविद्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। इस दौरान हर दिन 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बुलाया जाएगा और शेष विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पठन-पाठन कराया जाएगा। वहीं, सीएम के आदेश पर पांच अगस्त से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई। उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खोलने की दिशानिर्देश जारी कर दिए है।
मुख्यमंत्री ने गत दिनों 16 अगस्त से विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में शिक्षण कार्य शुरू करने के आदेश दिए थे। स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 16 अगस्त से शुरू होगी। भीड़ से बचने के लिए कक्षाओं का दो पालियों में भी संचालन किया जा सकता है।