भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध पर 12वें दौर की सैन्य बात-चीत हुई। इस दौरान विदेश मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में भारत और चीन के बीच हुई सैन्य वार्ता सर्जनात्मक थी। दोनों दलों ने बचे हुए मामलों को तीव्रता से हल निकालने के लिए मतैक्य जताया। आपको बता दें कि इन दोंनो देशों के बीच यह उच्चस्तर सैन्य वार्ता पिछले साढ़े तीन महीने से अधिक वक्त के बाद हुई।
भारतीय सेना के जरिए वार्ता के दो दिन बाद संयुक्त बयान में जानकारी दी गई थी, कि सैनिकों को दोनों पक्षों के बीच पीछे हटाने के मुद्दे पर विचारों का विस्तृत अन्तर्विनिमय हुआ और बैठक से आपसी ग्रहणशक्ति और मजबूत हुई।
ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारत-चीन सैन्य वार्ता के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने वार्ता के बाद जारी किए गए बयान की चर्चा करते हुए कहा, कि संयुक्त बयान में बोला गया था कि बातचीत साफ और रचनात्मक थी। दोनों दलों ने बचे हुए मामलों का समाधान मौजूदा सहमतियों और प्रोटोकॉल के सादृश्य तेज गति से कार्य करने तथा बातचीत और चर्चा में गति बनाए रखने पर एक-मत हुए हैं।