आज जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की दूसरी वर्षगांठ है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो साल पहले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से जम्मू और कश्मीर में अपूर्व नीरवता और उन्नति हुई है।
आपको बता दें, पांच अगस्त को भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू और कश्मीर के खास दर्जे को समाप्त कर दिया था।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि दो साल पहले आज ही के दिन नए जम्मू-कश्मीर के नेतृत्व में पहला बड़ा पग उठाया गया था। इस क्षेत्र में तब से शांति और प्रगति हुई है।’