कानपुर नगर निगम में नगर आयुक्त का पद आईएएस लेबल का होता है लेकिन यदि अगर आयुक्त-2 का पद सृजित कर किसी चपरासी लेबल के कर्मचारी को बैठा दिया जाये और उससे वही कार्य लिया जाये जो नगर आयुक्त आईएएस का है तो क्या यह सम्भव हो सकता है ??? सबसे अहम सवाल है यह”
कानपुर नगर निगम जिसका मुखियां एक आईएएस लेबल का अधिकारी होता है और मेयर उर्फ़ महापौर शहर की प्रथम नागरिक के साथ – साथ नगर निगम सदन की अध्यक्षा होती है उनके नाक के नीचे खुलेआम मदमस्त खेल बड़े पैमाने पर खेला जा रहा है। कानपुर नगर निगम के अंतर्गत 6 जोन आते हैं इन 6 जोनों में 60 राजस्व निरीक्षक के पद हैं जिनमें राजस्व निरीक्षक (R.I) तैनात हैं परंतु उत्तर प्रदेश शासन की गाइड लाइंस के विरुद्ध अपनी मन मर्जी से कानपुर नगर निगम के अधिकारियों ने राजस्व निरीक्षक-2 (R.I-2) नामक पद का सृजन कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (हेड मोहर्रिर,नायब मोहर्रिर,सामाजिक कार्यकर्ता आदि) को राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनाती दे दी गई है,
राजस्व निरीक्षक-2 के पद पर तैनाती के बाद अब यह सभी (चतुर्थ,तृतीय श्रेणी) के कर्मचारी केन्द्रीयत सेवा आयोग द्वारा चयनित राजस्व निरीक्षक के समान पद पर बैठकर उनके समान अधिकृत कार्य कर रहे हैं जबकि असिसमेंट (दाखिल खारिज) गृह कर बढ़ाना-घटाना आदि जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य अपनी क़लम और मोहर के साथ निष्पादित कर आम जनता के साथ खुले आम छलावा कर रहे है। ऐसा भी नही की यह खेल कोई अभी सुरु हुआ हो बल्कि सालों से यह खेल बदस्तूर जारी है और कानपुर नगर निगम के सर्वोच्च पद पर बैठे मातहत अनजान बन बैठे हैं।
प्रमिला पांडेय मेयर कानपुर नगर मुझे 3 साल हो चुके हैं अब तक किसी ने शिकायत नही है मेरे संज्ञान में नही है यदि ऐसा हो रहा है तो मुझे अपनी गलती मानने में एक मिनट भी नही लगता यदि ऐसा है तो मैं जानकारी करके नगर आयुक्त को त्वरित कार्यवाही हेतु आदेशित करूंगी।
शिवशरणअप्पा जी०एन० (नगर आयुक्त-कानपुर नगर निगम) आपके द्वारा मेरे संज्ञान में प्रकरण लाया गया है मैं मामले की जांच कराकर कार्यवाही करूंगा। विनोद भरद्वाज (मूल पद – नायब मोहर्रिर) मेरा मूल पद नायब मोहर्रिर है मृतक आश्रित में मेरी ज्वाइनिंग हुयी है वर्तमान समय में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हु और असिसमेंट से लेकर टैक्स कम- ज्यादा करना आदि सभी कार्य करता हूँ। अवधेश विश्वकर्मा पद -समाजिक कार्यकर्ता हम पहले नगर निगम अस्पताल का कार्य देखते थे परंतु अस्पताल बंद होने के बाद अब राजस्व निरीक्षक-2 के पद पर कार्यरत हैं हमें राजस्व निरीक्षक-2 के पद पर तैनाती कानपुर नगर निगम के कार्मिक विभाग से दी गई है।
आनंद यादव तैनाती राजस्व निरीक्षक-2 ….. हमारा मूल पद हेड मुहर्रिर है और वर्तमान में राजस्व निरीक्षक -2 के पद पर कार्यरत हैं। अभिजीत हमारा मूल पद हेड मुहर्रिर है और वर्तमान में राजस्व निरीक्षक -2 के पद पर कार्यरत हैं। प्रशांत मिश्रा (अध्यक्ष- राजस्व निरीक्षक संघ उत्तर प्रदेश) ……. राजस्व निरीक्षकों की भर्ती केन्द्रीयत सेवा चयन के तहत होती है परंतु कानपुर में राजस्व निरीक्षक-2 नामक फर्जी पद का सृजन कर (तृतीय,चतुर्थ) श्रेणी के कर्मचारियों को तैनाती दी है जो कि बिल्कुल भी उचित नही है हम कई बार लिखित तौर पर शिक़ायत दर्ज करा चुके हैं परंतु किसी ने कुछ नही किया। अभय प्रताप सिंह (महामंत्री – राजस्व निरीक्षक संघ उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक के मूल पद पर अन्य श्रेणियों के कर्मचारियों को तैनाती देना बिल्कुल उचित नही है।