संसद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी हैं, कि सरकार को भरोसा है कि अक्टूबर-नवंबर तक चार और भारतीय दवा कंपनियां स्वदेशी टीकों का उत्पादन प्रारंभ कर देंगी।

इससे कोरोना वायरस के बीच घरेलू वैक्‍सीन की जरुरत को पूरा करने में सहायता मिलेगी। यदि यह हो जाता है, तो टीकाकरण अभियान तीव्रता से पूरा किया जा सकेगा।

कोरोना टीकाकरण अभियान के अनुकूल लोगों में आई जागृति के बाद भारत में कोरोना वैक्‍सीन की जरूरत बढ़ने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में स्वदेशी टीकों का उत्पादन बढ़ाने की बात की,