मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने श्योपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और रीवा में बाढ़ और बारिश से उत्पन्न हुई विचित्र परिस्थितियों से छुटकरा पाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और बाढ़ से बने हालातों की जानकारी दी.

आपको बता दें, सीएम बुधवार को ग्वालियर में बाढ़ ग्रसित इलाकों का हवाई सर्वे करने के बाद दिल्ली जा रहे हैं, वहां केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश व नदियों का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के बारे में मैंने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर हालात की जानकारी ली.

केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश को राहत कार्यों के लिए पूरी सहायता दी जा रही. मोदी सरकार इस खराब समय में प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है.’