गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम गरीब कल्याण योजना के गुजरात के लाभार्थियों के साथ वार्तालाप की। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि हर समय सहायता करना ही मेरा उद्देश्य है।
आपको बता दें कि इस योजना के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गुजरात में जनता का समर्थन कार्यक्रम की भी शुरुआत हो रही है। पीएमजीकेएवाइ एक खाद्य सुरक्षा कल्याण परियोजना है जिसकी प्रकल्पना पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद देने के लिए की थी।
इसके अंतर्गत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन प्राप्त कराया जाता है। इस गरीब कल्याण अन्न योजना से पहले की तुलना में राशनकार्डधारियों को लगभग डबल मात्रा में राशन प्राप्त कराया जा रहा है। ये स्कीम दिवाली तक चलने वाली है,