जनपद अमेठी में अपराध एवं अराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 गुलाब चन्द्र पाल थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1. अफसार पुत्र राशिद अली उर्फ कल्लू नि0 ग्राम नेवाज मदारगढ़ थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी, 2. सुल्तान पुत्र मो0 इस्लाम नि0 ग्राम सिंधियांवा थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को ग्राम नेवाज मदारगढ़ से समय 08:20 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया।
मौके से कुल 150 किग्रा0 गोमांस व वध करने के उपकरण 01 अदद बांका, 07 अदद छुरा आदि बरामद हुआ। तथा मौके का फायदा उठाकर 04 अभियुक्त भाग गये। थाना बाजार शुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।