कानपुर विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही के चलते आज किदवईनगर के महिला महाविद्यालय में छात्राओं पर्यावरण की परीक्षा छूट गई। जिसके चलते छात्राओं ने महिला महाविद्यालय पहुंच कर हंगामा काटना शुरू कर दिया।

दरअसल, कानपुर यूनिवर्सिटी द्वारा बीए की फाईनल ईयर की छात्राओ का पर्यावरण विषय की परीक्षा होनी थी जिसका समय दोपहर दो बजे तय किया गया था पर आज मौके पर पहुँची तो कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को रोक दिया गया और यह कह दिया गया कि सुबह पर्यावरण की परीक्षा हो चुकी है।

छात्राओं के जोर देने पर मौके एक दो कालेज कर्मचारियों ने कहा कि अखबार में सूचना निकालकर सभी को सूचित किया गया था पर मौके पर कर्मचारी ऐसा कुछ भी नही दिख सके। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन से भी छत्राओं ने बात करने के मौके पर कॉलेज प्रशासन का कोई भी अधिकारी या सक्षम स्टाफ सामने नहीं आया।

फिलहाल मौके पर मौजूद छत्राओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर किदवई नगर थाने की पुलिस को बुला लिया गया। पर अभी तक बस यही कहा जा सकता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही की सजा छात्राओं को अपना साल खराब करके कगुकनी पड़ेगी।