अमेठी, जायस के मोहल्ला ख़्वाजगाना कंचना पूर्वी वार्ड नंबर 19 का मामला हैं, आपको बताते चलें की यहां के बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं,
वार्ड नंबर 19 में राजेश सोनी के सामने वाला विजली का खंबा नीचे से एकदम कट चुका है इससे पहले भी एक बार कट चुका था तो राजेश सोनी ने अपने पैसे से उसी को मजदूर लगाकर कटा के वैसे ही बैठा दिया था अब दोबारा से खंबा कट चुका है,
दूसरा वार्ड नंबर 19 में दो खंबा जर्जर है वीरेंद्र सोनकर के ठीक सामने गली में मेन रोड पर बिजली का खंबा एकदम कट चुका है कब गिर जाए पता नहीं और बड़ी दुर्घटना हो सकती है पावर हाउस में मोहल्ले वालों ने शिकायतें की लगभग 1 साल से कोई सुनवाई नहीं हो रही है कोई दुर्घटना अगर होती है तो इसके जिम्मेदार पावर हाउस वाले कर्मचारी होंगे।