तिलोई /अमेठी जनपद के कोतवाली जायस क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर मुख्तिया निवासी सूरज कुमार पुत्र नंद लाल दिनांक 28 जुलाई को जायस के बैंक आफ बडौदा एटीएम पर सुबह दस बजे एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने गए हुए थे जहां तीन प्रयास करने के बाद पैसा नही निकला,
वहीं, एटीएम पर तीन चार अज्ञात लोग पीछे खडे थे जिन्होंने धक्का देकर धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया और थोडी देर बाद गांधीनगर एटीएम से ₹10000 ₹10000 ₹5000 निकाल लिए इसके बाद 28 जुलाई को ही मटियारी इंटर प्राइजेज सुल्तानपुर पर ₹2000/की निकासी की तथा मटियारी इंटरप्राइजेज से ही ₹20000/की खरीददारी व खर्च कर हमारे एकाउंट का ₹47000/ निकाल लिया गया इस संदर्भ में पीडित ने थाना जायस में दिनांक 28 जुलाई को ही लिखित तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।