अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज क्षेत्र के ग्राम सभा चिलौली के युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चिलौली में शनिवार की सबुह शौच के लिए निकले युवक रिजवान पुत्र इमाम अली को सुल्तानपुर लखनऊ हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। वही, स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची इन्हौना चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इन्हौना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तनुज कुमार पाल ने बताया कि आज सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों के द्वारा एक्सीडेंट की सूचना मिली है।
मौके पर एक युवक रिजवान उम्र 30 की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।