भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोनो वायरस की दूसरी लहर के परिणामों से बाहर निकलती हुई नजर आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत की मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधिया जुलाई के महीने में पिछले तीन महीनों में सबसे ठोस तरक्की देखने को मिली।

कोरोना महामारी के कारण से अनेक जगहों पर जारी लॉकडाउन में छूट और मांग की दशा में संशोधन से निर्माण क्षेत्र की कार्यकलापों में यह अद्भुत बढ़ाई देखने को मिली। जुलाई माह में आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स 54.3 से ज्यादा पर पहुंच गया, जो जून महीने में 48.1 पर रहा था। पीएमआई पर 45 से ज्यादा का आंकड़ा वृद्धि चूँकि उससे नीचे का आंकड़ा संकुचन को दिखाता है।