पीएम नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने पर पीवी सिंधु को शुभकामना दी. टोक्यो में विश्व चैंपियन छठी वरीय पीवी सिंधु ने चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को सीधे खेल में हराकर बैडमिंटन महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं.
इस दौरान पीएम मोदी ने सिंधु की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए कहा, ‘पीवी सिंधु के धमाकेदार प्रदर्शन से हम सभी लोगों का हौसला बढ़ा हैं. वह भारत का सम्मान हैं और हमारे सबसे उत्तम ओलंपियनों में से एक हैं.