जहां प्रदेश सरकार द्वारा अवैध कब्जादारो के खिलाफ अभियान चलाकर कब्जा की गई जमीनो का छुडवाया जा रहा है, वहीं अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज तहसील में तैनात लेखपाल राकेश कुमार गुप्ता द्वारा ही अपने गांव मे सरकारी जमीन पर अवैध तरीक़े से कब्जा कराने का मामला सामने आया है, आपको बता दें, मामला गौरीगंज तहसील के पूरे दर्जिन ओरीपूर मजरे पुरबगांव का है,
जहां पर पिछले पंचवर्षीय मे महिला प्रधान थी जिनके पुत्र गौरीगंज तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है, जिससे जमीन की जानकारी पूरी तरह से होने के कारण लेखपाल ने अपने माता जो की मौजूदा प्रधान रही हैं, उनके द्वारा गांव में बने प्राथमिक विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर ही कब्जा करवा देने की साजिश रच डा़ली, जिसपर मौके पर बने महिला प्रधान के पति व प्रधान प्रतिनिधि ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया कि मामले की उचित जांच करवाई जाय जिससे कि प्राथमिक विद्यालय की जमीन बचाई जा सके,