कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली आए हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत जल्दी ही किया जाएगा। साथ ही कहा कि इस मुद्दे के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक में वार्तालाप हुई है। वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राजघाट पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की,
सीएम बोम्मई ने कहा कि वे आज निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान पिछले साल और इस साल भी माल और सेवा कर रिफंड के संबंध में बातचीत करेंगे।