अमेठी में सतीश मिश्रा ने कल प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे, उन्होंने बीजेपी को ब्राह्मणों का हत्यारा बताया, इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा था बीजेपी सरकार में गाड़ी रोकी जाती है नाम पूछा जाता है जब ब्राह्मण निकलता है तो गोली मार दी जाती है,
वही, अमेठी पहुंचे प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने आज सतीश चंद्र मिश्रा के बयान को निराधार बताया, इसी के साथ ही उन्होंने कहा कानून के जानने वाले ही अनर्गल बातें कर रहे हैं,
बसपा सरकार में नारा था तिलक तराजू और तलवार इनको मारो…… चार, बसपा सरकार में हुए ब्राह्मणों और अन्य जातियों पर अत्याचार के बारे में मोहसिन रजा ने याद कराया, सरकार विरोधी लोग चुनाव आते ही सक्रिय हो गए हैं, ओवैशी व सतीश चंद्र मिश्रा के पास नही हैं मुद्दे, मोदी व योगी सरकार ने किया है देश और प्रदेश का विकास, विपक्ष की पार्टियां राजनीति कर रहीं है,