देश में इस समय कोरोना के 35,000 से ज्यादा नए मामले बने हुए हैं। कुछ समय पहले यह आंकड़ा 28,000 के करीब पहुंचा गया था, लेकिन मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 44,225 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान 42,355 से अधिक लोग ठीक भी हुए है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 554 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में नए केसों के साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,15,72,342 से ज्यादा हो गई है। वहीं, सक्रिय केस 4,05,150 से अधिक हैं। इसी के साथ ही 3,07,43,972 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया, कि भारत में 45.54 करोड़ से ज्यादा लोंगों को अब तक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।