कानपुर से पुलिस अधिकारी का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने से एक बार फिर कानपुर पुलिस की छवि को दाग लगा हैं।

बताते चलें कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे जनाब कानपुर दक्षिण की डीसीपी रवीना त्यागी के स्टेनो हैं, इनका नाम हैं एस के त्रिपाठी जिन्होंने क्षेत्र में हुए एक विवाद में में एक एक पक्ष से एक तरफा रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत में 20 हजार ₹ लिए जिसका वीडियो बना लिया गया और अब जबकि यह वीडियो वायरल हो रहा हैं तो कानपुर पुलिस अपनी छवि को बचाने के लिए मौन धारण किये हुए हैं।

पूरे मामले में अब तक कानपुर पुलिस के किसी भी आला अधिकारी की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं। पर कानपुर पुलिस और उसकी कार्यवाइयों पर एक सवालिया निशान लगता जरूर दिखाई दे राह हैं