तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजारा फरीदाबाद नीलम बाटा रोड का है जहां पर गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर एनआईटी पुलिस ने अर्बन होटल पर छापा मारा जिसमें लगभग 70 लड़की लड़के सेक्स रैकेट में पकड़े, इतने लोगों ने बताया कि यहां पर इस तरह के होटल और भी हैं,
जिनमें इस तरह का गोरखधंधा चलता है और सबसे बड़ी बात कि इन होटलों के 500 मीटर पर पुलिस थाना है जिसके बावजूद भी यहां पर इस तरह की गतिविधियां चलती हैं उन्होंने बताया कि यहां पर यह लड़कियां गुड़गांव और दिल्ली से बुलाई जाती हैं स्थानीय लोगों ने होटल को फील कराने की मांग की अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन होटल और पकड़े गए लड़की लड़कियों पर क्या कार्रवाई करती है