प्रशासन के काफी जोर दबाव के बाद एंबुलेंस कर्मियों का धरना चौथे दिन बहाल हुआ, इसी दौरान 108 एंबुलेंस अपनी लोकेशन पर पहुंची, वही, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पुलिस को आगे कर धमकी देकर हम लोगों से थाने में सुलहनामा करा लिया गया हैं, फिलहाल 102 की सेवाएं जिले में अभी तक बहाल नहीं हुई हैं,
इस दौरान यूनियन के संगठन मंत्री ने बताया कि हम लोगों की मांगे जायज है प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश व्यापी धरना चल रहा है, आम लोगों की दुश्वारियां को देखते हुए 108 की सेवाएं बहाल की गई है,108 संबंधित सभी चालक सेवा में जुट गए हैं, जब तक शासन हमारी मांगे नहीं मानेगा हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे,