विश्व भर में हर साल 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है. आपको बता दें, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह हैं कि लोगों में बाघों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवास को बचाने के लिए जाग्रत किया जाए. बाघों को वन्यजीवों की अदृश्य होती प्रजाति की सूची में रखा गया है और इनके संरक्षण के लिए ‘सेव द टाइगर’ जैसे राष्ट्रीय अभियानों को चलाया गया है. बाघ संरक्षण को उत्साहित करने और बाघों की घटती संख्या के प्रति जागरूक के लिए रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाने की अपील की गई थी.

देश में अनेक राज्यों में बड़ी कतार में बाघ अभयारण्य हैं. यदि आपको बाघों को देखने का जज्बा हैं, तो इस टाइगर डे के अवसर पर आप इन सबसे अच्छे बाघ अभयारण्यों की सैर की प्रबंध कर सकते हैं.