अश्लील मूवीज को लेकर गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, इस बीच मुंबई पुलिस राज कुंद्रा को उनके घर जांच-पड़ताल के दौरान पहुंची तो शिल्पा शेट्टी उन्हें देख के भङक उठी, इसी बीच शिल्पा शेट्टी ने कहा जब हमारे पास सब कुछ है तो ये सब करने की क्या आवश्यकता पङ गयी थी, इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी बुरी तरह से अनेक सवालों के घेरे में है और उन्हें राज कुंद्रा के कारनामों को लेकर ठेस पहुची हैं,
आपको बता दे, राज कुंद्रा और रायन थोर्प की दूसरी बार पुलिस हिरासत समाप्त हो रही है. सूत्रो के अनुसार , जांच में राज कुंद्रा मदद नही कर रहे हैं इसलिए अदालत से पुलिस राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ाने की याचना करेगी. इसी के साथ ही बांबे हाई कोर्ट में राज कुंद्रा की अर्जी पर सुनवाई होगी. वही कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को ग़ैर-क़ानूनी बताया है.
इसी के साथ ही मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया है कि कुंद्रा पोर्न फिल्म बनाने में लगे हुए थे औऱ इस कारोबार को करने के लिए राज कुंद्रा ब्रिटेन में अपने संबंधी की एक कंपनी के साथ जुड़े हुए थे.