आज से सावन का महीना शुरू हो चुका हैं, इस महीने में भगवान शिव की पूजा बहुत विधि-विधान से की जाती हैं, यह पावन दिन भोले बाबा का होता हैं, इस खास अवसर पर अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखने जा रहे हैं तो आइए जानें सावन के सोमवार में किस प्रकार से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और क्या-क्या सामग्री होनी चाहिए,

जानें शिव जी की पूजा की जरुरी सामग्री
सावन के पहले सोमवार में शिव की पूजा के लिए पूजा के बर्तन, पंच फल, फूल, रत्न, पंच मेवा, दक्षिणा, सोना, चांदी, दही, शुद्ध देशी घी, कुशासन, शहद, गंगा जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, मौली जनेऊ, धतूरा, भांग, बेर, आम्र मंजरी, तुलसी दल, मंदार पुष्प, जौ की बालें, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, चंदन, शिव जी व माता पार्वती की श्रृंगार की सामग्री एकत्रित करें,

इस प्रकार से करें शिव जी की पूजा
सावन के पहले सोमवार के दिन जल्दी उठकर स्नान करें और साफ वस्त्र धारण करें.
घर के मंदिर में दीप जलाए, सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें.
शिवलिंग में गंगा जल, दूध और धतूरा चढ़ाएं.
भगवान शिव को फूल, बेल पत्र अर्पित करें.
शिव जी आरती करें और भोग भी लगाएं,