गोवर्धन , श्रीपाद सनातन गोस्वामी जी की याद में पुरानी परंपरा को मुड़िया संतो द्वारा गोवर्धन के चकलेश्वर से श्री श्याम राधा मंदिर से मुड़िया शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया, जिसमें कस्बे के सभी नागरिक मौजूद रहे और सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं, मुडिया संत नाचते गाते थिरकते नजर आए आए,

भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त कहे जाते श्रीपाद सनातन गोस्वामी जी की परंपरा को आज मुडिया संत हर वर्ष की तरह आज भी शोभायात्रा निकालकर मुड़िया संत मानसी गंगा की परिक्रमा लगा कर शोभायात्रा को समाप्त करते हैं जो कि कस्बे के मानसी गंगा हरदेव जी दानघाटी मंदिर से होकर समाप्त होती तो वही राजकीय मुडिया पूनो पर लाखों भक्त गोवर्धन आते हैं लेकिन कोरोना के चलते मेला निरस्त कर दिया और परिक्रमा मार्ग को बन्द कर दिया तो वही पुरानी परंपरा को मुड़िया संत हर वर्ष मुंडन कराकर सोभा यात्रा निकालते हैं जो कि गिरिराज जी परिक्रमा करते हैं,