मथुरा मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर श्री गोवर्धन में मुड़िया मेला निरस्त होने से लोगों को काफी परेशानी हुई, तो वहीं गोवर्धन पुलिस प्रशासन ने कस्बे के लोगों की नाक में दम कर दिया, दानघाटी मंदिर परिसर और परिक्रमा मार्ग पर तैनात पुलिस ने कस्बे के नागरिकों के साथ अभद्रता की और अपने घर आने जाने में काफी समस्या लोगों को हो रही थी लेकिन पुलिस ने उनको फटकारते हुए वहां से भगा दिया और जब पत्रकार मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने पत्रकार के साथ भी अभद्रता की तो वहीं मौके पर व्यापारी नेता अमित अग्रवाल पहुंचें,
वहीं, अमित शर्मा नाम के एक दरोगा ने पत्रकारों और व्यापारी नेताओं से अभद्रता की पत्रकारों ने कहा कि इनको अपने घर आने जाने दिया जाए लेकिन विपिन शर्मा नाम का दरोगा अपनी तानाशाही दिखाते हुए पत्रकारों पर तानाशाही दिखाने लगा और व्यापारी नेताओं से अभद्रता बोलने का तरीका अपना रहा था,
इस दौरान पत्रकार रितिक मुखिया ने कोतवाल गोवर्धन प्रदीप कुमार को फोन मिलाया तो कोतवाल की बात कराई तो विपिन शर्मा दरोगा ने कहा कि मैं किसी कोतवाल को नहीं जानता मैं बात नहीं करूंगा कोतवाल से इतने बड़े हो गए विपिन दरोगा की कोतवाल की बात नही मानी कोतवाल को विपिन दरोगा ने इग्नोर कर दिया उत्तर-प्रदेश पुलिस गुंडा ही करती कहीं ना कहीं नजर आ रही हैं जहां श्रद्धालुओं को रोकने के लिए पुलिस लगाई थी वहां आम जनता के लिए परेशानी खड़ी होती नजर आ रही हैं क्योंकि पुलिस खुले में गुंडई करती नजर आ रही हैं तो वहीं पुलिस बिना मास्क के नजर आ रही हैं,