आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में दो मीडिया चैनेलों दैनिक भास्कर और यूपी के भारत समाचार में छापेमारी की, वही, दैनिक भास्कर के दफ्तर में छापेमारी हुई, साथ ही भोपाल, राजस्थान, अहमदाबाद के दफ्तरों में भी छापेमारी हुई, इस दौरान आयकर विभाग ने दैनिक भास्कर मे काम करने वाले लोगों के घरों पर भी छापे ङाले,

वही, दैनिक भास्कर ने कोविङ 19 महामारी प्रबंधन की आलोचना की, उत्तर-प्रदेश मे जलती हुई लाशों को लेकर सरकार की आलोचना की थी इसको लेकर दैनिक भास्कर में छापा गया मैं स्वतंत्र हूँ ,क्योकि मैं भास्कर हूँ, भास्कर में चलेगी पाठकों की मर्जी, वही, विपक्षी दलों का भी कहना हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही हैं, वही निष्पक्ष पत्रकारिता को भी चोट पहुंचाई जा रही हैं, इस दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर कहा, आयकर विभाग के आधिकारी समूह के करीब छ परिसरों पर मौजूद हैं, साथ ही कहा, पत्रकारिता पर मोदी शाह का प्रहार वही, अरविंद केजरीवाल ने भी कहा मीडिया को ङराने का काम जा रहा हैं, उन्होने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ बोलेगा उसे बक्शा नही जाएगा,