अमेठी- तहसील तिलोई क्षेत्र के ग्राम कमई मे हरिजन महिला खेल वती पत्नी बुधराम ने सन् 2004 मे एक बीधा नव बिस्वा का बैनामा बिशम्भर दयाल तिवारी से लिया था उसके बाद से वह काबिज होकर खेती करती चली आ रही हैं,  बगल के गांव के अब्बास मे कई बार उस महिला पर दबाव बनाया कि जमीन मेरे हाथ बेच डालो लेकिन महिला ने जमीन बेचने से मना कर दिया,

एक माह पूर्ब उसने टयूबवेल के पानी से पुनःधान लगाया बगल के गांव निवासी अब्बास अहमद ने  हल्का लेखपाल  देवी प्रसाद से साठ गाठ कर एक प्रार्थना पत्र दिया कि इनका खेत अधिक हैं,  उस प्रार्थना लेकर हल्का लेखपाल मौके पर पहुंच गये और कुर्सी छोडकर बैठ गये अब्बास अहमद आदि लट्ठे से खेत नापना शुरू कर दिया इसकी सूचना पाकर महिला खेलवती मौके पर पहुंची तो लेखपाल के साथ अन्य लोग खेत मे मौजूद थे,

उससे हल्का लेखपाल देवी प्रसाद बोले तुम्हारा खेत अधिक हैं वार्ता लाप चल रही थी कि इतने मे फैजान अहमद टेक्टर लेकर आ गये और खेत जोतने लगे इसका विरोध किया तो पीड़ित को लेखपाल सहित अब्बास अहमद जाति सूचक गाली देने लगे और भरी फसल धान की जोतवा दिया। बगैर शिकायत किये जमीन जुतवाने और जातिसूचक गाली देने की शिकायत भुग्तभोगी महिला ने उपजिलाधिकारी तिलोई को देते हुए कार्यवाही की माग किया हैं इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी तिलोई योगेन्द़ सिह से बात किया तो बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।