बाराबंकी जनपद के रामनगर पावर हाउस के भिटौरा गांव में लगभग 15 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिये मजबूर किए हैं, कई बार रामनगर पावर हाउस के चक्कर लगा चुके हैं, इस दौरान ग्रामीण डीके नाम का कर्मचारी ट्रांसफार्मर को देखकर जाकर पावर हाउस में अवगत कराया फिर भी पावर वाले अधिकारी खामोस हैं। बरसात के मौसम में जहरीले कीड़ो से अक्सर परेसान रहते हैं ग्रामीण।

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के माध्यम से जो मिट्टी का तेल मिलता था उजाला करने के लिये अब वो भी नही मिलता हैं लगातार हो रही बारिस से अंधेरे में रहते डर लगता हैं बच्चों को संभालना मुश्किल पड़ता हैं। खराब पड़े ट्रांसफार्मर से लगभग 20 से 25 घरों को लाइट जाती हैं। कोरोना की वजह से घर पर ही पढ़ाई करने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही हैं। बिजली विभाग कर रहा मनमानी जिससे ग्रामीणों को हो रही बहुत परेशानी।