यूपी में कोरोना महामारी के समय लगभग 15 -16 महीने में अब सैकड़ों बच्चे अनाथ हो गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, अब तक कुल 4049 बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 235 ने अपने माता-पिता दोनों का खो दिया है. इसी को लेकर सीएम योगी ने आज उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की.
आपको बता दें, सरकार इन बच्चों के लिए हर बच्चे को 4000 रुपये हर महीने मुहैया कराएगी. राज्य सरकार 18 वर्ष की उम्र तक उनके पालन-पोषण की व्यवस्था करेगी. उन बच्चो के लिए जिनके माता-पिता या कानूनी अभिभावक नहीं हैं, उन्हें कमिश्नरी मुख्यालय में या बाल संरक्षण गृह में 18 अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन में रखा जाएगा.
इस दौरान सीएम योगी ने बाल सेवा योजना कार्यक्रम में कहा कि हम सभी जानते है पूरी दुनिया पिछले 16-17 माह से इस सदी की सबसे बड़ी कोरोना महामारी से जूझ रही है.