देश के कई शहरों में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा, कि कोरोना महामारी को लेकर आप सभी लोग निश्चिंत न रहें.

सीएम ने बताया कि मध्य प्रदेश में कल भी हमने 77 हजार टेस्ट किए हैं. इनमें केवल 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसका मतलब यही है कि मध्य प्रदेश में अभी भी कोरोना वायरस है. इसलिए हम लोगों को सावधान रहने की आवश्कयता हैं, अगर हमने लापरवाही की तो हमारी लापरवाही तीसरी लहर को निमंत्रण देने जैसी होगी.